प्रेम के लिए अड़ गईं दो सगी मुस्लिम बहनें

Youth India Times
By -
0





रात भर चली पंचायत के बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
लखीमपुर खीरी। जिले के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव बैरिया में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब मुस्लिम समुदाय की दो सगी बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंचकर शादी के लिए अड़ गईं। रात भर चली पंचायत के बाद सोमवार को दोनों बहनों की उनके प्रेमियों के साथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। इस दौरान दोनों बहनों ने अपने नाम भी बदल लिए।
ग्रामीणों के अनुसार, बैरिया निवासी रुखसाना और जासमीन का प्रेम संबंध गांव के ही एक परिवार के दो युवकों, रामप्रवेश और सर्वेश के साथ था। रविवार रात दोनों बहनें चुपके से अपने प्रेमियों के घर पहुंच गईं। उनकी जिद के चलते मामला गरमा गया और रात भर पंचायत चली। शुरुआत में सहमति न बनने से विवाद की स्थिति बनी, लेकिन बात ज्यादा नहीं बिगड़ी।
युवतियों की उम्र को लेकर भी संशय था, लेकिन आधार कार्ड और शैक्षिक प्रमाणपत्रों से दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। सोमवार को गांव के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। इस दौरान रुखसाना का नाम बदलकर रूबी और जासमीन का नाम चांदनी रखा गया। रूबी की शादी रामप्रवेश मौर्य और चांदनी की शादी सर्वेश मौर्य के साथ हुई।
शादी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल उत्सवमय रहा। पूर्व प्रधान लखपत पांडेय ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं और उनकी सहमति से शादी कराई गई। थानाध्यक्ष पढ़ुआ विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक रीति-रिवाज से शादियां सामान्य हैं। यदि कोई विवाद होता है, तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)