आजमगढ़ : अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर तनातनी, भाजपा नेता-प्रधान आमने-सामने

Youth India Times
By -
0










रिपोर्ट-आरपी सिंह
भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देश पर ट्रक लेकर जांच करने पहुंचे भाजपा नेता, निर्माण कार्य रुका
आजमगढ़ के फूलपुर तहसील की ग्राम पंचायत गुमकोठी में अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्राम प्रधान दिनेश यादव द्वारा इमामगढ़ गांव में माहुल-पवई मार्ग पर गाटा संख्या 168 की ग्रामसभा भूमि पर भवन निर्माण शुरू कराया गया, जिसका स्थानीय कोटेदार फूलचंद पांडेय और भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने विरोध किया। विरोध के चलते पुलिस ने शुक्रवार को निर्माण कार्य रोक दिया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि प्रधान राजनीतिक विद्वेष के कारण भवन को आबादी से दूर, निर्जन और असुरक्षित स्थान पर बनवा रहे हैं, जबकि गुमकोठी में आबादी के बीच पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध है, जहां सड़क सुविधा भी मौजूद है।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने नायब तहसीलदार अनुराग यादव को जांच के लिए भेजा। रविवार को नायब तहसीलदार ने माहुल चौकी प्रभारी सुधीर सिंह, राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ इमामगढ़ पहुंचकर प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। हालांकि, उपजिलाधिकारी ने बताया कि जांच पूरी नहीं हो सकी है और जल्द ही राजस्व टीम दोबारा निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इस बीच, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर के निर्देश पर जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय और अन्य नेताओं ने गुमकोठी में प्राथमिक विद्यालय के पास खाली ग्रामसभा भूमि का निरीक्षण किया, जहां ट्रक पहुंचाकर रास्ते की सुगमता साबित की। यह कदम प्रधान के उस दावे के खिलाफ था कि उक्त स्थान तक बड़े वाहन नहीं पहुंच सकते।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)