आजमगढ़ : नगर पंचायत कार्यालय के रास्ते की जमीन देकर मिसाल बने नान्हू बाबा

Youth India Times
By -
0





15 अगस्त को होगा उद्घाटन, सभी व्यवस्थाएं लगभग हुई पूरी
जहानागंज-आजमगढ़। नगर पंचायत जहानागंज बाजार का नव-निर्मित कार्यालय मुस्तफाबाद में बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं और चर्चा है कि इसका शुभारंभ आगामी 15 अगस्त को होने जा रहा है। इस अवसर को भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं। नगर पंचायत के इस नवनिर्मित भवन तक पहुँचने का मार्ग पहले मात्र पाँच कढ़ी चौड़ा था, जिससे आवागमन में कठिनाई की संभावना बनी हुई थी। इस समस्या को दूर करने के लिए मुस्तफाबाद निवासी, पूर्व प्रधान श्री हरीलाल मिश्रा उर्फ नान्हू बाबा जी ने अपनी निजी भूमि से 14 फुट चौड़ा रास्ता देने का निर्णय लिया। उनके इस बड़े दिल और जनहित में किए गए कार्य की सराहना नगर पंचायत के समस्त नागरिकों द्वारा खुले दिल से की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री मिश्रा का यह कदम न केवल नगर पंचायत के सुचारू संचालन में सहायक होगा, बल्कि आने वाले वर्षों तक क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नगरवासी उन्हें दिल से धन्यवाद एवं अभिनंदन दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)