विधायक का स्टीकर लगी एसयूवी से दरोगा को कुचलने का प्रयास

Youth India Times
By -
0

 





स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में रोकी गई थी कार, गाड़ी सीज
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार शाम स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी को जब दरोगा राम गोपाल यादव ने रोकने का प्रयास किया तो उनको एसयूवी से कुचलने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि वह बच गए और एक किमी पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आरोपी की एसयूवी सीज की और उसको थाने से छोड़ दिया। सीज की गई एसयूवी पर भाजपा का झंडा, विधायक का स्टीकर और बीकन लाइट लगी थी। स्कूल की प्रधानाचार्य के मुताबिक कुछ दिनों से बिना नंबर की एसयूवी सवार शोहदा स्कूल की छुट्टी के समय छात्राओं से छेड़छाड़ और पीछा करता था।
23 अगस्त को आरोपी फिर स्कूल गेट पर पहुंचा। आरोप है कि जब वह स्टाफ के साथ गेट पर पहुंचीं तो शोहदा उनसे उलझ गया और उनकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। प्रधानाचार्य का आरोप है कि गुडंबा पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार शाम टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दरोगा राम गोपाल ने उक्त एसयूवी को रोकने का प्रयास किया तो उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। दरोगा ने शनि मंदिर के पास एसयूवी को पकड़ लिया। आरोपी ने खुद को पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका था। इसलिए उसकी गाड़ी सीज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)