आज़मगढ़ : सन शाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Youth India Times
By -
0

 











विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक की किया प्रस्तुति
आज़मगढ़। सन शाइन स्कूल सठियांव में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नंद किशोर यादव द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्रा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के अमर योगदान को याद किया और विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया। विद्यालय परिसर को तिरंगे और फूलों की आकर्षक सजावट से देशभक्ति के रंग में रंगा गया, जिसने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और "भारत माता की जय" के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी ने एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)