आजमगढ़ : रैदोपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा, पत्नी के साथ की छेड़खानी

Youth India Times
By -
0

 









शोर सुन पहुंचे लोग, जान मारने की धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी
आजमगढ़। आजमगढ़ के रैदोपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नई कॉलोनी निवासी अतुल कुमार सिंह पर उनके ही मुहल्ले के कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। अतुल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में बताया कि 18 अगस्त को शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी मां को दवा-इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। गाड़ी से उतरकर ड्राइवर को किराया दे रहे थे, तभी मुहल्ले के अशोक सिंह, उनके बेटों विपुल और अंकित ने उन पर हमला बोल दिया।
अतुल के अनुसार आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात, मुक्के, जूते और चप्पल से मारा-पीटा। इस दौरान उनकी जेब से 5000 रुपये भी छीन लिए गए। जब अतुल की पत्नी और मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें कीं और अश्लील गालियां दीं। शोर सुनकर पड़ोसी दयानंद सिंह और विनयशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। आरोपियों ने अतुल के घर में घुसकर भी मारपीट की, जिसे अतुल की बेटी तृप्ति और बेटे आदित्य ने देखा और बचाव की कोशिश की। जाते-जाते आरोपियों ने अतुल को जान से मारने की धमकी दी। अतुल ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसे कांस्टेबल रवि कुमार शाह ने पंजीकृत किया। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)