बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कोतवाली क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ग्राहक ने पार्लर संचालिका और एक युवक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। विरोध करने पर दोनों ने महिला के साथ मारपीट की और उसकी सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
अलीगंज रोड निवासी सीमा देवी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सुबह 11 बजे बालों का रंग कराने ब्यूटी पार्लर गई थीं। दरवाजा खोलते ही उन्होंने पार्लर संचालिका और एक युवक को आपत्तिजनक अवस्था में देखा। सीमा ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी सोने की चेन गिर गई, जो बाद में नहीं मिली।
सीमा ने यह भी आरोप लगाया कि संचालिका ने पहले अपना नाम हिंदू बताया, लेकिन बाद में उसकी पहचान दूसरे समुदाय से होने का पता चला। साथ ही पार्लर के बाहर कोई नामपट्ट या बोर्ड नहीं था, जिससे ग्राहकों को भ्रमित किया जाता है।
वहीं, ब्यूटी पार्लर संचालिका ने भी सीमा देवी और उनके पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।





