मोबाइल कैमरे ने खोली गुरूजी की पोल, रात के अंधेरे में मिलन की चाहत पड़ी भारी
पुलिस ने बताया समझौता, सोशल मीडिया पर गुरूजी की पिटाई बनी चर्चा का केंद्र
आजमगढ़। टेक्नोलॉजी के इस युग में जहां शहर की सड़कों और गलियों में सीसीटीवी कैमरे हर घटना को कैद कर लेते हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी भी ऐसे साधन सीमित हैं। लेकिन मोबाइल कैमरे और सोशल मीडिया ने इस कमी को पूरा कर दिया है, जहां हर छोटी-बड़ी घटना रिकॉर्ड होकर वायरल हो रही है। ऐसा ही एक मामला जहानागंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षक पर प्रेमिका से मिलने की ऐसी सनक सवार हुई कि न तो उन्हें अपने पद की गरिमा याद रही और न ही रात के अंधेरे का ख्याल। मोटरसाइकिल लेकर वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गए। लेकिन घरवालों के जागने से मामला बिगड़ गया। न सिर्फ उनकी पिटाई हुई, बल्कि उनका वैवाहिक जीवन भी मुश्किल में पड़ गया। वायरल वीडियो में शिक्षक दया की भीख मांगते दिख रहे हैं।
जहानागंज पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत न मिलने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस के बयान और वायरल वीडियो ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन सामाजिक डर के चलते न तो शिक्षक और न ही महिला के परिजनों ने कोई कदम उठाया। सोशल मीडिया पर शिक्षक की पिटाई और समझौते की खबरें तेजी से फैल रही हैं। लोग इस वीडियो को चटकारे लेकर देख रहे हैं। चर्चा है कि समझौते में शिक्षक के भाई और एक विधायक के करीबी नेता, जो स्वयं शिक्षक हैं, की अहम भूमिका रही। वायरल वीडियो को लोग न केवल शिक्षक के पद, बल्कि राजनीतिक कनेक्शन से भी जोड़कर चर्चा कर रहे हैं। यह मामला क्षेत्र में गमार्या हुआ है और सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी राय दे रहा है।

