रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़ : तहसील मुख्यालय फूलपुर के विद्युत स्टेशन के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में लाइनमैन और एसएसओ के साथ मिलकर नगर पंचायत फूलपुर, शहीद शबाना रोड, चकनूरी, और मिर्चा मंडी रोड स्थित दुकानों और आवासीय परिसरों में डोर-टू-डोर निरीक्षण किया गया।
चेकिंग के दौरान मीटर बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी करते पाए गए दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा, 20 बकायादार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए। अभियान में आठ ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की गई, जो अनुमति से अधिक विद्युत खपत कर रहे थे, और उनके भार में वृद्धि की गई। मौके पर छह उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान किया, जिसके बाद उनकी विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
इस चेकिंग अभियान से नगर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अभियान के दौरान आबिद, आशीष पाल, रमाकांत, सिकंदर, नागेंद्र, राजकुमार, शहीद, और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।





