आजमगढ़: सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल, आजमगढ़ में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे का आयोजन अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम चिकित्सकों के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना को व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे देश के महान चिकित्सक, शिक्षाविद् और राजनेता डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है। भारत सरकार ने उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए 1991 में इस दिन को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के रूप में घोषित किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल, अनिरुद्ध, प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव, समन्वयक धीरेन्द्र भारद्वाज और यामिनी अरोरा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. देव प्रकाश राय (प्रबंधक, प्रकाश नर्सिंग होम) का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से चिकित्सकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में चिकित्सकों के अथक प्रयासों और सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा, "डॉक्टर हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, और उनके समर्पण के लिए हम सभी आभारी हैं।" इसके साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं और पूरे विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।