आजमगढ़: सीएम योगी की जनसभा में पुलिसकर्मी और भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक

Youth India Times
By -
0

 







अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद तनावपूर्ण स्थिति नियंत्रित
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासखंड सठियांव के केरमा गांव में आयोजित जनसभा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और भाजपा नेता के बीच जमकर कहासुनी हो गई। घटना ने कुछ देर के लिए जनसभा में हलचल मचा दी, हालांकि बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मी ने किसी कारणवश भाजपा नेता को रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया और भाजपा नेता को कार्यकर्ता गैलरी में जाने की अनुमति दी गई।
इस घटना से जनसभा में कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ, लेकिन आयोजन निर्बाध रूप से जारी रहा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)