आजमगढ़ के लिए रेल सुविधाओं को मजबूत करने की सांसद धर्मेंद्र यादव ने की मांग

Youth India Times
By -
0






आजमगढ़-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेन विस्तार, दिल्ली और लखनऊ के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी की अपील
लोकसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उठाया मुद्दा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन नियम 377 के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के लिए बेहतर रेल सुविधाओं की मांग की। उन्होंने रेल मंत्री भारत सरकार से आजमगढ़-मुंबई रेल मार्ग को मजबूत करने का विशेष अनुरोध किया। यादव ने कहा कि 46 लाख आबादी वाला आजमगढ़ कमिश्नरी मुख्यालय होने के बावजूद उद्योग-शून्य क्षेत्र है, जिसके कारण लोग रोजगार के लिए मुंबई जैसे महानगरों की ओर पलायन करते हैं। उन्होंने गाड़ी संख्या 20103/20104 (मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट) को आजमगढ़ तक स्थायी रूप से विस्तारित करने और प्रस्तावित आजमगढ़-बांद्रा ट्रेन को प्रतिदिन शीघ्र शुरू करने की मांग की। सांसद ने आजमगढ़ के ए श्रेणी के रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि यहां 24 कोच की वाशिंग पिट और मेंटेनेंस सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद रेल सेवाएं अपर्याप्त हैं। उन्होंने दिल्ली रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेन 12527/12528 की समय अवधि को शिवगंगा एक्सप्रेस के समान करने और इसे प्रतिदिन चलाने का सुझाव दिया। इसके अलावा, मऊ से आजमगढ़ होकर लखनऊ के लिए दैनिक इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने की मांग भी रखी। यादव ने रेल मंत्री से आजमगढ़-मुंबई और दिल्ली मार्ग को प्राथमिकता देते हुए अन्य रेल सुविधाएं लागू करने का आग्रह किया, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिल सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)