आजमगढ़ : सर्वोदय पब्लिक स्कूल में भूतपूर्व छात्रा सृष्टि राय का किया गया सम्मान

Youth India Times
By -
0

 







सृष्टि राय ने हासिल की NEET-2025 में 167वीं रैंक प्राप्त करने की शानदार उपलब्धि
विद्यालय के छात्र सृष्टि से प्रेरणा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करें : राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबंधक
आजमगढ़। सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर के प्रांगण में आज 4 जुलाई को भूतपूर्व छात्रा सृष्टि राय को NEET-2025 में 167वीं रैंक प्राप्त करने की शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव, प्रधानाचार्या बीना पी उथुप, और उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से सृष्टि को माल्यार्पण, अंग वस्त्र, और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सृष्टि राय को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से सृष्टि से प्रेरणा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने सृष्टि की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सृष्टि को पथप्रदर्शक बताते हुए अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने सृष्टि राय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)