आजमगढ़ में मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0







बैरीडीह गांव में सुलह कराने की कोशिश में प्रदीप कुमार घायल
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में बुधवार रात एक मामूली विवाद के दौरान 32 वर्षीय प्रदीप कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बैरीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार अपने बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन खरीदने गांव की सत्यदेव की किराना दुकान पर गया था। उसी समय गांव के आजम और इमलाक आपस में किसी बात पर झगड़ रहे थे। प्रदीप ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन इससे नाराज होकर दोनों ने प्रदीप पर हमला कर दिया। आरोप है कि आजम और इमलाक ने प्रदीप को पकड़कर दुकान के बाहर बेरहमी से पीटा और उस पर चाकू से कई वार किए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल प्रदीप को तत्काल लालगंज के सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज, देवगांव कोतवाली प्रभारी, बरदह और मेंहनाजपुर थाना पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों फरार हो चुके थे। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आजम और इमलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)