खुद सिंदूर पीकर दिया जान देने न प्रयास
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद सिंदूर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति द्वारा उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और जांच जारी है।