आजमगढ़ में लव मैरिज को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल

Youth India Times
By -
0

 







थाने में शिकायत न सुनने का आरोप, दरोगा ने भाई पर की शांतिभंग की कार्रवाई
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में लव मैरिज के चलते हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला, उसके पति और भाई पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में महिला का भाई अजय कुमार (37) की मौत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया है।
हरैया गांव निवासी मंजू देवी ने बताया कि 2011 में उन्होंने गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से गांव का शैलेश उनसे रंजिश रखने लगा। शैलेश और उसके परिजन आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। रविवार को शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार को दरोगा ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। सोमवार को जमानत पर छूटने के बाद अजय घर लौटा, लेकिन उसी शाम शैलेश, करण और देवाशीष ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय की मौत हो गई।
मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए। राजू ने बताया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)