झाड़ियों में मिली चाैकी इंचार्ज की खून से लथपथ लाश

Youth India Times
By -
0

 







शरीर पर थे चोट के निशान, पुलिस ने जताई ये आशंका
कासगंज। बरेली-मथुरा हाईवे पर मंगलवार सुबह कछला चौकी इंचार्ज प्रहलाद सिंह (56) का शव झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस के मुताबिक, वह सुबह करीब 5:30 बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकले थे। बंदा पुलिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मथुरा जिले के थाना छाता क्षेत्र के गांव नरी निवासी प्रहलाद सिंह कछला चौकी प्रभारी के रूप में तैनात थे। पुलिस के अनुसार, वह मंगलवार सुबह टहलने निकले और मोबाइल चौकी पर ही छोड़ गए। काफी देर तक वापस न लौटने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। पालतू कुत्ता अकेले लौटा तो अनहोनी की आशंका हुई। गोला कुआं और कछला चौकी के बीच बंदा पुलिया के पास उनकी लाश झाड़ियों में मिली। मौके पर टूटा हुआ वाहन का शीशा भी बरामद हुआ।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि किसी लोडर या कार ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे प्रहलाद सिंह उछलकर झाड़ियों में गिरे। उनकी पीठ पर चोट और सिर फटने के निशान मिले। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
प्रहलाद सिंह 1990 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और पांच साल से कासगंज में तैनात थे। लंबे समय तक नदरई गेट चौकी में रहे और 9 मार्च से कछला चौकी प्रभारी थे। उनके भतीजे कमल ने बताया कि उनकी पत्नी रामवती का 10 साल पहले निधन हो चुका है। उनके दो बेटे लोकेंद्र (32), तेजेंद्र सिंह (30) और बेटी ललितेश (28) हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हादसे में चौकी प्रभारी की मौत दुखद है। परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)