लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। नितेश लखनऊ पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल में अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। नितेश के मायके वालों ने एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें पति की प्रताड़ना और साजिशन आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात शामिल है।
डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, घटना के समय एएसपी मुकेश प्रताप सिंह अपने कार्यालय में थे। घर पर उनकी 12 साल की बेटी अनन्या और पत्नी नितेश मौजूद थीं। शाम चार बजे अनन्या ने अपनी मां को पंखे से लटका देखा और चीख पड़ी। उसने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
नितेश के भाई और फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि एएसपी की एक अन्य महिला से नजदीकियां थीं, जिसके चलते दंपती में अक्सर विवाद होता था। प्रमोद ने दावा किया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर नितेश ने यह कदम उठाया। नितेश पिछले सात महीनों से अपने मायके में रह रही थीं और हाल ही में लखनऊ लौटी थीं।
प्रमोद ने यह भी बताया कि नितेश का 12 वर्षीय बेटा अनिकेत ऑटिज्म से पीड़ित है। इस बीमारी को लेकर भी एएसपी और नितेश के बीच अक्सर तनाव रहता था। प्रमोद के मुताबिक, एएसपी नितेश को ताने मारते थे और कहते थे, "तू पागल, तेरा बेटा पागल।" मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
प्रमोद ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि एएसपी ने नितेश को जानबूझकर प्रताड़ित किया। उन्होंने दावा किया कि एएसपी ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि नितेश की हरकतों को रिकॉर्ड कर खुद को निर्दोष साबित कर सकें। प्रमोद ने बताया कि नितेश ने तनाव में अपने बेटे अनिकेत को मारने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो एएसपी ने मायके वालों को भेजा था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ने बताया कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है।







