शराब के पैसे न मिलने पर घटना को दिया अंजाम
गांव में घूम-घूमकर हत्या के बारे में बता रहा था आरोपी, पुलिस ने लिया हिरासत में
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नशे की लत में डूबे एक पति ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नूरे आलम, जो मुंबई में मजदूरी करता है, मुहर्रम पर्व के लिए चार दिन पहले गांव लौटा था। सोमवार दोपहर उसने अपनी पत्नी रोशन (40) से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पत्नी के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर नूरे आलम ने घर में रखे धारदार चाकू से रोशन के सीने पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी नूरे आलम घूम घूम कर हत्या के बारे में लोगों से बता रहा था। जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों का कहना है कि नूरे आलम शराब का आदी था और अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।




