आजमगढ़ : इं० सुनील कुमार यादव ने ग्रहण की सपा की सदस्यता

Youth India Times
By -
0






प्रदेश में भाजपा का जवाब सिर्फ सपा है, कोई अन्य नहीं-इं० सुनील कुमार यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ़ में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के सपनों को साकार करते हुए सपा के भव्य कार्यालय और आवास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महराजगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर निवासी इंजीनियर सुनील कुमार यादव और लल्लन चौहान ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इंजीनियर सुनील कुमार यादव गोपालपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर पहले चुनाव लड़ चुके हैं और नोएडा में एक युवा व्यवसायी के रूप में स्थापित हैं। वहीं, लल्लन चौहान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जनवादी पार्टी से मुबारकपुर सीट के लिए तैयारी की थी और दिल्ली में बड़े ठेकेदार के रूप में कार्यरत हैं। दोनों नेताओं के सपा में शामिल होने से आप और जनवादी पार्टी को करारा झटका लगा है।
सपा में शामिल होने के बाद इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा, "वर्तमान सरकार प्रदेश और देश को छल रही है। इस सरकार से मुक्ति केवल समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है। प्रदेश में भाजपा का जवाब सिर्फ सपा है, कोई अन्य नहीं।" वहीं, लल्लन चौहान ने कहा, "2022 के चुनाव में जनवादी पार्टी से टिकट की रेस में था, लेकिन गठबंधन के कारण टिकट नहीं मिल सका। वर्तमान में केवल सपा ही भाजपा के छल से प्रदेश को मुक्ति दिला सकती है।" दोनों नेताओं ने कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेर्शों का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)