आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा, दो मरे, दो गंभीर

Youth India Times
By -
0






नील गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई स्कॉर्पियो
रिपोर्ट-पद्माकर मिश्रा
आजमगढ़ : जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार-मेहनगर मार्ग पर मंगरवा रायपुर के चेवारिया के पास रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मेहनगर-जाफरपुर से बिंद्रा बाजार की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी नील गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों, मुनीब यादव (22 वर्ष, पुत्र  हरिलाल यादव, निवासी कुट्टू परशुरामपुर) और गोविंद यादव (22 वर्ष, पुत्र शंकर, निवासी नगरइयाँ जहानपुर) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य सवार, संतोष (28 वर्ष, पुत्र रामराज, निवासी नगरइयाँ जहानपुर) और बबलू (20 वर्ष, पुत्र राम अवतार, निवासी रसूलपुर माफी) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण नील गाय को बचाने का प्रयास था, जिसके चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया। मृतक मुनीब यादव की शादी को अभी केवल 11 महीने ही हुए थे, जिससे उनके परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)