रिपोर्ट : दुर्गेश यादव गदनपुर
आजमगढ़ : थाना अतरौलिया पुलिस ने मंगलवार रात एक व्यक्ति को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी भदेवा मझौली मोड़ के पास की गई, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति शराब लेकर कहीं जाने की फिराक में है।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव और सिपाही उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राजेश, पुत्र रामकरन, निवासी मदियापार, थाना अतरौलिया, उम्र लगभग 45 वर्ष, को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 20 लीटर की एक प्लास्टिक जरीकेन में कच्ची शराब बरामद हुई। जरीकेन की जांच में तीव्र शराब की गंध पाई गई। मौके पर एक लीटर शराब का नमूना लिया गया और जरीकेन को सील कर दिया गया।
पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह यह शराब अंबेडकर नगर से बेचने के लिए लाया था। शराब रखने का कोई लाइसेंस न दिखा पाने पर उसे धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता रामकरन को मोबाइल नंबर पर दी गई।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई रात 20:45 बजे की गई। इस दौरान उच्चतम न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया गया। मौके पर कोई गवाह उपलब्ध न होने के कारण फर्द टॉर्च की रोशनी में लिखी गई और अभियुक्त सहित संबंधित व्यक्तियों के हस्ताक्षर लिए गए। फर्द की एक प्रति अभियुक्त को दी गई। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







