आजमगढ़ : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Youth India Times
By -
0

 







पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था मृतक
रिपोर्ट : दुर्गेश यादव गदनपुर
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बांसगांव में मंगलवार रात एक दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे 22 वर्षीय राहुल अग्रहरि ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक राहुल अग्रहरि, विजय अग्रहरि का पुत्र, तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह पान की गुमटी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार, राहुल मंगलवार रात भोजन करने के बाद पड़ोसी अवनीश मिश्रा के घर सोने गया था। सुबह करीब 7 बजे जब उसके पिता ने फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो वे चिंतित हो गए। सुबह 8 बजे विजय चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और खिड़की से देखा कि राहुल पंखे से चादर के सहारे लटका हुआ है।
सूचना पर डायल-112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, राहुल कुछ दिनों से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहा था, लेकिन किसी को उसके इस कदम की आशंका नहीं थी। राहुल की मां प्रमिला का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं के प्रति जागरूकता की जरूरत को उजागर किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)