मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या का था आरोपी, CCTV से मिला था सुराग
फर्रुखाबाद। जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 11 जुलाई को अपहरण की गई बच्ची का शव भोगांव थाना क्षेत्र के गांव देवीपुर के एक खेत में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई, लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जांच के लिए विसरा और स्लाइड संरक्षित किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कायमगंज थाना क्षेत्र के एक किसान की आठ वर्षीय बेटी 3 जून को अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद आई थी। 11 जुलाई की सुबह वह बुआ की नातिन के साथ आम के बाग में गई, जहां से वह लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर मोहम्मदाबाद थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया।
शनिवार सुबह भोगांव पुलिस को देवीपुर में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति बच्ची को ले जाता दिखा, जो मंदिर के आसपास कबाड़ बीनता था। पुलिस ने इस संदिग्ध की तलाश तेज की और शुक्रवार को मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया।







