शहर कोतवाल शशिमौली पाण्डेय को मिली प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर की जिम्मेदारी
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बुधवार देर शाम जिले के कई थाना प्रभारियों के तबादले किए। इस फेरबदल में कई थानों के प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी शशिमौली पाण्डेय को मुबारकपुर थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि सरायमीर के प्रभारी यजुवेन्द्र पाण्डेय को कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।
निहार नन्दन को मुबारकपुर से सरायमीर थाना प्रभारी, अनुराग कुमार को मेहनगर से कंधरापुर प्रभारी, और केके गुप्ता को कंधरापुर से गैर जनपद स्थानांतरित किया गया। संजय सिंह को पुलिस लाइन से मेहनगर थाना प्रभारी बनाया गया। कप्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक पाण्डेय को जहानागंज, और जहानागंज के विरेन्द्र कुमार को तहबरपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
तहबरपुर के प्रभारी सुदेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया, जबकि महाराजगंज प्रभारी विनय कुमार मिश्रा को पीआरओ प्रथम बनाया गया। आरटीसी में तैनात केदारनाथ मौर्या को महाराजगंज का नया प्रभारी बनाया गया। सिधारी प्रभारी शशिचन्द चौधरी को आरटीसी प्रभारी, और पुलिस लाइन के हेमेन्द्र सिंह को सिधारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बलरामपुर चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे को कप्तानगंज थानाध्यक्ष बनाया गया।
रौनापार के प्रभारी अनुपम जायसवाल के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद मन्तोष सिंह को साइबर थाने से रौनापार का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। पुलिस लाइन के अखिलेश कुमार सिंह को गंभीरपुर, और स्वाट प्रथम के मनीष पाल को मेहनाजपुर थाना प्रभारी बनाया गया।
गंभीरपुर के प्रभारी बसन्त लाल और मेहनाजपुर के प्रभारी विरेन्द्र कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया।




