फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सिपाही बनने पहुंची युवती

Youth India Times
By -
0






जांच में हकीकत आई सामने, पुलिस ने लिया हिरासत में, मुकदमा दर्ज

आगरा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगरा की रहने वाली एक युवती, मीनाक्षी, फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर शनिवार को सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की, तो नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। युवती ने स्वीकार किया कि उसने आगरा में किसी अन्य आरक्षी के नियुक्ति पत्र को एडिट कर अपना फर्जी दस्तावेज तैयार किया था।
शक होने पर पुलिस अधिकारियों ने गहन जांच की और मीनाक्षी से सख्ती से पूछताछ की। युवती ने फर्जीवाड़े की बात कबूल कर ली। इसके बाद उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि आरोपी युवती पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि मीनाक्षी ने सोचा था कि उसका फर्जी नियुक्ति पत्र इतनी सफाई से तैयार किया गया है कि कोई शक नहीं करेगा, लेकिन दस्तावेजों की बारीकी से जांच ने उसकी पोल खोल दी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)