मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की दोहरी जिंदगी ने उसे जेल की सैर करा दी। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आया जब उसकी दोनों पत्नियों ने एकजुट होकर उसे जेल से रिहा कराया। यह मामला बिलारी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, भदोरा निवासी सौरभ की शादी 13 साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखुपुर सराय की एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं और सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन इस बीच सौरभ का बिलारी की एक अन्य युवती से प्रेम संबंध बन गया। सौरभ ने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली। हाल ही में पहली पत्नी को इस रिश्ते की भनक लगी, जिसके बाद गुस्से में उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत के आधार पर कुंदरकी थाना पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग की धारा में एसडीएम कोर्ट में पेश किया। लेकिन इसके बाद दोनों पत्नियों का दिल पिघल गया। वे एक साथ कोर्ट पहुंचीं और सौरभ को जेल न भेजने की गुहार लगाई। दोनों ने कहा कि बच्चों की खातिर वे एकसाथ रहना चाहती हैं। कोर्ट ने सौरभ को जमानत दे दी।
आश्चर्यजनक रूप से, दोनों पत्नियों ने आपसी सहमति से सौरभ के साथ रहने और बच्चों की परवरिश मिलकर करने का फैसला किया। इसके बाद तीनों एकसाथ घर लौट गए। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।