सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी में अवरोध

Youth India Times
By -
0

 







18 नवंबर को होनी थी शादी, रोक दी गई सारी तैयारियां, फैंस निराश
वाराणसी। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर (जौनपुर) से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी टल गई है। 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होने वाली इस हाई-प्रोफाइल शादी को रिंकू की नवंबर में क्रिकेट टूर्नामेंट की व्यस्तता के कारण स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, होटल की बुकिंग अब फरवरी के अंत के लिए कर ली गई है, हालांकि नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। दोनों परिवारों में चल रही शादी की तैयारियां भी फिलहाल रोक दी गई हैं।इससे पहले, रिंकू और प्रिया ने लखनऊ के एक होटल में धूमधाम से सगाई की थी। इस समारोह में खेल और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। सगाई के दौरान प्रिया बेहद भावुक हो गई थीं और उनकी आंसुओं भरी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। समारोह में दोनों का लुक चर्चा का केंद्र बना रहा।सगाई में रिंकू-प्रिया का लुक रिंकू सिंह ने सगाई में ट्रेडिशनल शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक और शालीन लग रहे थे। उनकी शेरवानी गोल्डन और क्रीम रंग की थी, जिसे उन्होंने मैचिंग पगड़ी के साथ कैरी किया। दूसरी ओर, प्रिया सरोज ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था, जो पेस्टल शेड्स में था। उनके लहंगे का वर्क और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन उन्हें रॉयल लुक दे रहा था। प्रिया का मेकअप मिनिमलिस्टिक था, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को और निखार रहा था। दोनों की जोड़ी को देखकर मेहमान और सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर तारीफ की।सोशल मीडिया पर छाया था सगाई का जादू सगाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। फैंस ने न सिर्फ रिंकू की सादगी, बल्कि प्रिया के खूबसूरत अंदाज की भी खूब सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "रिंकू और प्रिया की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट है, दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं।" वहीं, प्रिया की भावुकता ने भी लोगों का दिल जीत लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)