आजमगढ़ : खोखले साबित हुआ वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर जनपद के विकास का सीएम का दावा : हवलदार

Youth India Times
By -
0

 







अखिलेश यादव की सरकार के कार्यों को ठप करने का सपा नेताओं ने लगाया आरोप
संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर मनमानी कर रही योगी सरकार : अखिलेश यादव
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने योगी सरकार पर आजमगढ़ के विकास को ठप करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को जनपद के दौरे पर आ रहे हैं, लेकिन आम चुनाव में किए गए उनके वादे कि आजमगढ़ का विकास वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर होगा, खोखले साबित हुए हैं। श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्यों के अलावा योगी सरकार में कोई नया काम नहीं हुआ। अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स, जैसे घाघरा नदी पर हाजीपुर से गोला तक के पुल का निर्माण, रुका हुआ है।
हवलदार यादव ने बिजली, सड़क, नहर और सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बताया कि जनपद में बिजली आपूर्ति केवल 6-7 घंटे हो रही है, नहरों में पानी नहीं आ रहा, जिससे किसान धान की बुवाई नहीं कर पा रहे। तहसीलों और थानों में जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है, और मनरेगा मजदूरों को 5-6 महीने से मजदूरी नहीं मिली। चकिया-सुलिमापुर से गोरखपुर एक्सप्रेसवे की 7283 करोड़ रुपये की लागत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनप्रतिनिधियों से विकास पर चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन योगी सरकार संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक पर रखकर मनमानी कर रही है। विधायक बेचई सरोज ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई और दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार का मुद्दा उठाया। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह और जीएस प्रियदर्शी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)