आजमगढ़ : एपीएस के प्रबंधक मोहम्मद नोमान के पिता का निधन, शोक की लहर

Youth India Times
By -
0

 

पैतृक कब्रिस्तान सोनवारा में किए गए सुपुर्द-ए-खाक
आजमगढ़। शहर के प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट और एपीएस के प्रबंधक मोहम्मद नोमान के पिता, मास्टर मोहम्मद इमरान का 7 जून को पीजीआई, लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी अंतिम विदाई रविवार 8 जून को दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव सोनवारा, आजमगढ़ में नमाजे जनाजा के साथ हुई, और उन्हें पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दुखद अवसर पर डॉ. ग्यास असद खान (पूर्व प्राचार्य), डॉ. वाहिद अली, डॉ. एहतेशाम अहमद, अब्दुल शहीद, अनवरूल हक, मोहम्मद शाहिद, फैयाज एडवोकेट, प्रो. अलाउद्दीन खां, प्रो. मोहिउद्दीन आजाद इसलाही, डॉ. अबू राफे, और डॉ. मोहम्मद आरिफ ने गहरी संवेदना व्यक्त की। मोहम्मद नोमान के घनिष्ठ मित्र डॉ. शफीउज़्ज़मां, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़, ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक जताया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)