आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के विषहम गांव निवासी 75 वर्षीय हनीफ की 26 जून 2025 को बरदह थाना क्षेत्र के खमौली गांव में अपनी बेटी के घर अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। हनीफ अपनी बेटी रिजवाना के पास गए थे, जहां गुरुवार देर रात उनकी तबीयत खराब हुई और इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली।
पिता की मृत्यु की सूचना पर पहुंचे उनके बेटे निशार ने शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव विषहम ले जाने की बात कही, लेकिन बेटी रिजवाना ने शव को खमौली में ही दफनाने की जिद की। इस बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। मामला बरदह थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद शव निशार को सौंप दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पिता के शव को विषहम गांव ले जाकर शुक्रवार देर शाम 5:30 बजे नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया।