आधी रात को ऐसे हाल में मिली थी सोनम

Youth India Times
By -
0

 







सामने आई फोटो; सबसे पहले इस शख्स ने देखा
गाजीपुर। मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है। 17 दिन बाद सोनम को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के अंकुशापुर स्थित एक ढाबे पर बदहवास और रोती हुई हालत में बरामद किया गया। गाजीपुर के एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, लेकिन वह अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। मेघालय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस को रविवार रात ढाबा संचालक ने 112 नंबर पर कॉल कर एक अज्ञात महिला के घूमने की जानकारी दी थी। रात करीब दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां उसने अपनी पहचान सोनम रघुवंशी के रूप में बताई। इलाज के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर लाया गया। सोमवार सुबह सीओ सिटी ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर सोनम से पूछताछ की, लेकिन वह बदहवास हालत में होने के कारण कुछ नहीं बता सकी।बता दें कि 20 मई को इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के शिलांग हनीमून के लिए गए थे। 23 मई को यह जोड़ा मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से लापता हो गया था। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला था, जिसके बाद मामला और उलझ गया था। पुलिस अब सोनम की बरामदगी के बाद इस गुत्थी को पूरी तरह सुलझाने में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)