गाजीपुर। गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में कुढालम्बी गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित सैलून में दाढ़ी-बाल बनवाने पहुंचे भाजपा के बूथ अध्यक्ष और उनके चचेरे भतीजे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दिया।अंधाधुंध फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गई। जहां चिकित्सकों ने एक घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस पुरानी रंजिश से घटना को जोड़ते हुए जांच में जुटी हुई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिल गई है। मामले में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है।