हरिहरपुर में देवर ने भाभी की मांग में भरा सिंदूर
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र में एक चाची और भतीजे का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस वीडियो ने न केवल सामाजिक चर्चाओं को हवा दी है, बल्कि परिवारिक रिश्तों को भी तार-तार कर दिया है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर चाची और भतीजे को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है, जिसके बाद भतीजा चाची से निकाह करने की जिद पर अड़ा हुआ है, जबकि चाचा अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कह रहा है। हालांकि, यूथ इंडिया टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, महुली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले भतीजे और उसकी चाची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला चटाई बिछाते हुए दिखाई दे रही है, और कुछ देर बाद एक युवक (भतीजा) आता है, जिसके बाद दोनों आपत्तिजनक स्थिति में नजर आते हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पति (चाचा) के संज्ञान में आया, जिसने अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कही। दूसरी ओर, भतीजा अपनी चाची के साथ निकाह करने की मांग पर अड़ा हुआ है, और बताया जा रहा है कि इस मामले में चाची की भी सहमति है।
इसके अलावा, महुली थानाक्षेत्र के हरिहरपुर नगर पंचायत में एक अन्य घटना ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। यहां एक महिला (भाभी) अपने देवर के साथ भाग गई थी। स्थानीय लोगों और परिजनों के प्रयासों के बाद दोनों को वापस लाया गया। महिला के पति ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू शाही की मध्यस्थता में देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भरकर शादी रचा ली। यह शादी नगर पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों की सहमति से संपन्न हुई, जिसमें सभासद और अन्य लोग भी मौजूद थे। हालांकि, इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दोनों को सामाजिक तानों का सामना करना पड़ा। सामाजिक दबाव से बचने के लिए देवर और भाभी अब कहीं बाहर चले गए हैं।