आजमगढ़: भाजपा नेता को भाजपा मंडल महामंत्री ने पीटा, पैर टूटा

Youth India Times
By -
0

 







अवैध रेस्टोरेंट्स पर उठाए थे सवाल, मारपीट का वीडियो वायरल, कई पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज में अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट्स में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाले भाजपा नेता अरविंद गुप्ता पर मंगलवार शाम रेस्टोरेंट संचालकों ने हमला कर दिया। तहरीर के अनुसार, अरविंद को एक दुकान से खींचकर बड़ी संख्या में लोगों ने मारपीट की, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया और गंभीर चोटें आईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अरविंद गुप्ता की तहरीर पर बिलरियागंज थाने में भीमबर भाजपा मंडल महामंत्री अमरीश दूबे, राघवेंद्र शुक्ला, गुलशन दूबे, भोला यादव, बृजेश यादव, सौरभ मिश्रा, गगन दूबे सहित 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बिलरियागंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नेता पर पार्टी के ही पदाधिकारी द्वारा हमले का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)