थाने से फरार हुआ हिरासत में लिया गया आरोपी
आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरैना, विकास खंड आजमगढ़ में रविवार सुबह 8 बजे ग्राम प्रधान धनंजय सिंह पटेल पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान 15 लोगों ने हमला बोल दिया। घटना में ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, धनंजय सिंह पटेल मुजार सुरैना गांव में सरकारी जमीन (घुर गड्ढा और खलिहान) पर अतिक्रमण हटाने की सूचना देने गए थे। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद 15 लोगों ने मिलकर ग्राम प्रधान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घायल ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना महुला चौकी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के झारखंडी प्रसाद को थाने लाया, लेकिन झारखंडी प्रसाद थाने से फरार हो गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था, जो बाद में हाईकोर्ट पहुंचा। हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली नहीं की। क्षेत्रीय लेखपाल ने भी कई बार अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।