दर्दनाक हादसा : 11 साल के बच्चे की गर्दन कटकर हुई अलग

Youth India Times
By -
0







सर्विस रोड पर बस और मैक्स की टक्कर में हुआ हादसा, खुशियां मातम में बदलीं
हाथरस। हाथरस के जंक्शन क्षेत्र में हाजीपुर रेलवे फाटक के पास रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अलीगढ़ से मेवली गांव जा रही एक बरात की बस में सवार 11 वर्षीय मोहम्मद अली की गर्दन एक मैक्स वाहन की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई। हादसे के समय मोहम्मद अली अपने दो चचेरे भाइयों की बरात में शामिल था। वह अलीगढ़ के मकदूम नगर, कमेला रोड निवासी आस मोहम्मद का पुत्र था। मृतक के ताऊ साबुद्दीन ने बताया कि बस कैलोरा-जलेसर मार्ग पर हाजीपुर रेलवे फाटक के ओवरब्रिज के पास पहुंची थी। निर्माण कार्य के कारण बने सर्विस रोड पर सामने से आ रही एक मैक्स के कारण बस को रोकना पड़ा। बस चालक ने वाहन को कच्चे रास्ते पर उतारने की कोशिश की, लेकिन एक पेड़ से टकराकर बस रुक गई। इस दौरान ज्यादातर बराती उतर गए, लेकिन बच्चे बस में ही रह गए। मोहम्मद अली ने बस की खिड़की से अपने पिता आस मोहम्मद को बाहर खड़ा देखा और पापा कहकर आवाज लगाई। उसी समय बस और मैक्स के चालकों ने एक-दूसरे को सटाते हुए जबरदस्ती वाहनों को निकालने की कोशिश की। इसी दौरान मैक्स की चपेट में आकर मोहम्मद अली की गर्दन कटकर सड़क पर गिर गई। ताऊ साबुद्दीन ने गर्दन उठाने की कोशिश की, जबकि पिता आस मोहम्मद बस में धड़ को पकड़ने दौड़े। लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। हादसे ने शादी की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। सड़क पर पड़ी बच्चे की गर्दन और बस में छटपटाते धड़ को देखकर बरातियों और वहां मौजूद लोगों की रुह कांप गई। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटनास्थल पर कोहराम मच गया और वहां से गुजरने वाले वाहन भी रुक गए। परिजनों ने बरात में शामिल होने वाले लोगों को वापस भेज दिया। दोनों दूल्हों और कुछ परिजनों को छोटे वाहन से शादी के लिए मेवली भेजा गया, जबकि बरात वापस लौट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और भागे हुए चालकों की तलाश जारी है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)