आजमगढ़ : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन: 30 यूपी कन्या वाहिनी ने आजमगढ़ में बढ़ाया योग का उत्साह

Youth India Times
By -
0

 







योग के माध्यम से बना रहता है तन-मन का संतुलन : कर्नल अमिताभ मुखर्जी
आजमगढ़ : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 30 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी, एनसीसी ने कर्नल अमिताभ मुखर्जी के मार्गदर्शन में आजमगढ़ के विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस वर्ष का विषय "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रहा, जो समग्र कल्याण और पर्यावरण सामंजस्य पर केंद्रित है। भंवरनाथ मंदिर प्रांगण सहित कई प्रमुख स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ आम जनता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में योग संगम, योग कनेक्ट और योग महाकुंभ जैसे 10 प्रमुख आयोजनों का समावेश किया गया। कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, "योग से जुड़ें और जीवन को सुंदर बनाएं। योग तन और मन का संतुलन बनाता है, जो सच्चा सुख है।" उनके नेतृत्व में कन्या कैडेट्स ने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
योग प्रशिक्षण का दायित्व उच्च स्तरीय योग प्रशिक्षक रिसालदार मेजर हरीश चंद यादव ने निभाया। उनके साथ लेफ्टिनेंट राना बानो, लेफ्टिनेंट अनीता यादव, केयरटेकर ऑफिसर अनीता राय, पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार मेजर अनिल जोशी और हवालदार ओंकार यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि सामुदायिक एकता और स्वास्थ्य के प्रति समर्पण को भी दर्शाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)