आजमगढ़ : कार से कुचलकर युवक की हत्या का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद

Youth India Times
By -
0






जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा घायल, दो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़ पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वर्तमान में जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो इस अपराध की गंभीरता को दशार्ता है।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के मोहल्ला बागेश्वर नगर रोडवेज सिविल लाइन निवासी मान सिंह, पुत्र स्वर्गीय स्वतंत्र कुमार मल्ल, 11-12 मई की रात अपने मित्र गोकुल वर्मा की शादी में शामिल होने के लिए मंझगावा कोठिया शहिदवारा गए थे। रात करीब 12:40 बजे जब वह बावली मोड़ पर पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार अंकित सिंह उर्फ गब्बर, निवासी हीरापट्टी, और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद, जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने कार को मान सिंह पर चढ़ा दिया। कार का अगला पहिया उनके पैर और पिछला पहिया उनके पेट पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास उपलब्ध है, जिसमें कार द्वारा युवक को कुचलने की पूरी घटना दर्ज है। घायल के भाई अमरजीत कुमार मल्ल (एडवोकेट) की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सिंह उर्फ गब्बर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दो युवकों के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान अंकित सिंह उर्फ गब्बर ने जानबूझकर मान सिंह पर कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)