आजमगढ़: सबइंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Youth India Times
By -
0






अवैध असलहा लहराने के वायरल वीडियो मामले में एसएसपी ने की कारवाई

आजमगढ़। निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा अवैध असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में जांच के बाद सबइंस्पेक्टर सुधीर पांडेय, हेड कांस्टेबल राकेश तिवारी और सौरभ पाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में युवकों को असलहा लहराते देखा गया था, जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निज़ामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच के दौरान अन्य थानों से पुलिस बल बुलाकर वीडियो में दिखाई देने वाले आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर निज़ामाबाद थाने लाया गया।
हालांकि, घटना के 24 दिन बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों पर मोबाइल के माध्यम से पैसे लेने और अन्य सामान हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए। परिवार ने इसके समर्थन में एक वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की। इन साक्ष्यों की जांच के बाद आरोपों को सत्य पाया गया, जिसके आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
निलंबित पुलिसकर्मियों ने अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को एकतरफा और गलत बताया है। उनका दावा है कि प्रस्तुत साक्ष्य झूठे हैं या तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है, जिसमें तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपों की पुष्टि की जा रही है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया और पैसे की मांग की। जांच में इन आरोपों की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)