आजमगढ़। सन शाइन स्कूल, आबाड़ी हरैया सठियांव, आजमगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में छात्रों को फूल, माला, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा, डायरेक्टर असरफ जमाल, को-ऑर्डिनेटर मोहिनी शुक्ला, दिव्यांशी सिंह, प्रशांत, मनीराम, विनोद, अंकित सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और लगन को देखकर हमें गर्व है। हम उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।"
डायरेक्टर असरफ जमाल ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। हम उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।"
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और अतिथियों ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।