आजमगढ़ : विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0






बराबरी पर खत्म हुई सबसे बड़ी कुश्ती, अन्य पहलवानों ने प्रतिद्वंदियों को दी पटकनी
आजमगढ़। विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ग्राम व पोस्ट जाफरपुर (निकट जाफरपुर पावर हाउस) में किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में आजमगढ़, गाजीपुर, बनारस, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और गोरखपुर के पहलवान ने प्रतिभाग किया। सबसे बड़ी कुश्ती अर्जुन यादव आजमगढ़ केसरी और संदीप यादव वाराणसी के बीच में हुई और विक्रम यादव फिरोजाबाद और सुशील गाजियाबाद के बीच कुश्ती बराबर रही। इसी क्रम में विवेक बौरहवाबा, विकास चढई, प्रिंस यादव , कार्तिक, हरि ओम बौरहवाबा ने अपने प्रतिद्वंदियों से विजय प्राप्त किया। कुश्ती में निर्णायक की भूमिका उपेंद्र चौहान और गोविंद यादव ने निभाई।
कुश्ती प्रतियोगिता में डॉ. रामदुलारे राजभर (पूर्व मंत्री), राजेंद्र प्रसाद यादव जिला (अध्यक्ष कुश्ती संघ आजमगढ़), अजय यादव, संतोष यादव, बृजेश यादव, विजय शंकर यादव, लालचंद यादव, ज्ञान शंकर पहलवान, ईश्वर चंद यादव, बुझारत यादव, राजू यादव, गोविंद पहलवान, भैयालाल, प्रवीण यादव आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। दंगल के समापन अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक प्रदीप यादव एवं आयुष यादव ने सभी पहलवानों और आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)