संस्थापक /प्रबंधक राम बदन यादव ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर दी हार्दिक बधाई
आजमगढ़। आज 13 मई को केंद्रीय माध्यमिक क्षिक्षा परिषद् , दिल्ली ने कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमे सन शाइन स्कूल , अबारी हरैया सठियांव के 12 वीं कक्षा से अंशुमान यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 92..8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त धरम सिंह यादव ने 91.8 प्रतिशत , दिव्यांगी मिश्रा ने 90.8 प्रतिशत , अंकुर मिश्रा ने 86.2 प्रतिशत तथा अंकित यादव ने 82.2 प्रतिशत प्राप्त किये । साथ ही साथ 10 वीं कक्षा से निखिल श्रीवास्तव 95 प्रतिशत , हरिओम विश्वकर्मा 94 प्रतिशत, नीरज यादव 93 .4 प्रतिशत, आकांक्षा यादव 92 प्रतिशत, अनुष्का यादव 91 .2 प्रतिशत अंजलि सोनी 91 प्रतिशत शुभम मौर्या 90.4 प्रतिशत ब्यूटी यादव 89.8 प्रतिशत अंजनी यादव 89.6 प्रतिशत निखिल यादव 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। ज्ञात हो की सन शाइन स्कूल का संपूर्ण रिजल्ट उत्कृष्ट व शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों ने कठिन परिश्रम किया जिसका उन्हें उत्कृष्ट परिणाम मिला है। विद्यालय के बच्चों के उत्तम प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक /प्रबंधक राम बदन यादव ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट सफलता पर हार्दिक बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की सम्बोधन में कहा कि यह परीक्षाफल विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के अथक एवं सतत प्रयास का परिणाम है एवं हम भविष्य में भी उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के लिए प्रयासरत रहेंगें।