आजमगढ़ : क्रास बेली इंटरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन, दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

Youth India Times
By -
0

 







हितेष वर्मा ने दसवीं और मोहम्मद साद ने बारहवीं में हासिल किया प्रथम स्थान
आजमगढ़। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 13 मई, 2025 को घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में क्रास बेली इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। विद्यालय के कक्षा 10 और 12 के सभी विद्यार्थियों ने शानदार अंकों के साथ उत्तीर्णता प्राप्त की, जिससे बच्चों और अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कक्षा 10 के टॉपर्स: हितेष वर्मा**: 96.4% (प्रथम), वरालिका सिंह: 96.0% (द्वितीय), जय चौहान : 95.2% (तृतीय), अर्शिका सिंह: 93.6% (चतुर्थ), आस्था यादव : 92.8% (पंचम)।
कक्षा 12 के टॉपर्स: मोहम्मद साद : 88.0% (प्रथम), प्रियांशु विश्वकर्मा: 84.0% (द्वितीय), - निशांत यादव : 83.2% (तृतीय), तृप्ति पाण्डेय: 81.2% (चतुर्थ), -श्रेया पाण्डेय: 81.0% (पंचम), प्रतिज्ञा पाण्डेय: 80.6% (षष्ठम), अंशिता सिंह: 80.4% (सप्तम)
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति के चेयरमैन बी.एन. राय और प्रबंध निदेशक सहर्ष राय (गोल्डी) ने मिष्ठान वितरण कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रबंधक सुधा राय ने इस ऐतिहासिक परिणाम के लिए प्रधानाचार्य एस.के. सिंह, कोआर्डिनेटर श्रीमती राजेश्वरी चौरसिया और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय के समर्पित शिक्षण और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)