पॉलिटेक्निक छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'लड़की होना अभिशाप'

Youth India Times
By -
0







दूसरी छात्रा ने जहर खाकर दी जान, लाइव वीडियो में बयां किया दर्द
लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के जाफरखेड़ा में पॉलिटेक्निक की 17 वर्षीय छात्रा चंचल सिंह ने रविवार रात अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंचल मूलरूप से अलीगढ़ के नौरंगाबाद छावनी गांधी पार्क की रहने वाली थी और किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें चंचल ने लिखा, "मैं जो कर रही हूं, उसकी जिम्मेदार खुद हूं... लड़की होना अभिशाप है।"
चंचल के भाई नितीश के अनुसार, दो दिन पहले उसकी परीक्षा खत्म हुई थी। परीक्षा के दौरान मां कृपा देवी उसके पास थीं, लेकिन बाद में अलीगढ़ लौट गई थीं। रविवार रात मकान मालिक ने सूचना दी कि चंचल लंबे समय से कमरे से बाहर नहीं निकली। खिड़की से झांकने पर उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि परिवार ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
वहीं सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में कक्षा 10 की एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने मौत से पहले जहर खाते हुए एक लाइव वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा बयां की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं ने समाज में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और मानसिक दबाव को फिर से उजागर किया है। पुलिस दोनों मामलों में सुसाइड के कारणों की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)