आजमगढ़ : तेज रफ्तार आर्टिगा कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Youth India Times
By -
0






एमए की परीक्षा देकर लौट रहे थे दोनों युवक, शाहगंज-अकबरपुर रोड पर हुआ हादसा
आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के शाहगंज-अकबरपुर रोड पर सिकंदर पट्टी गांव के पास 23 मई की शाम साढ़े छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार आर्टिगा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार सुनील कुमार (29) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा सवार नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का शाहगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने पवई थाने में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार (29) पुत्र लालता प्रसाद और नीरज कुमार पुत्र रामकेश, दोनों आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के निवासी थे। दोनों नवयुग पीजी कॉलेज, रतनपुर बारिसहिजन, सुल्तानपुर में एमए की परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान शाहगंज-अकबरपुर रोड पर सिकंदर पट्टी गांव के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित आर्टिगा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सुनील कुमार को गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, नीरज कुमार को शाहगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हादसे में शामिल आर्टिगा कार को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार किसी अन्य प्रदेश की है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। मृतक सुनील कुमार के भाई मुकेश कुमार ने पवई थाने में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में उन्होंने बताया कि कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि शाहगंज-अकबरपुर रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
हादसे की खबर फैलते ही सदरपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सुनील कुमार की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और ग्रामीणों में गम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके। पवई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कार की तकनीकी जांच भी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)