लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (24 मई) भी प्रदेश के 61 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। अगले पांच दिनों यानी 29 मई तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी, और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है।
तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण तापमान में कमी देखी गई है। गुरुवार को प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल, झांसी, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस झांसी में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, मथुरा, महाराजगंज, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, हाथरस, कासगंज, एटा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, संत रविदास नगर, संतकबीरनगर, बस्ती और कुशीनगर में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। गुरुवार को झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को आसमान साफ रहा और सूरज की तपिश बढ़ गई, जिससे तापमान में उछाल आया। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से मौसम फिर बदलेगा। गहरे काले बादल छाएंगे और रुक-रुक कर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अरब सागर से आ रही नम हवाएं प्रदेश में पूरवा हवाओं से टकरा रही हैं। साथ ही मध्य प्रदेश और बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अफगानिस्तान से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी पूर्वी यूपी को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते अगले चार दिनों तक पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।