आजमगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मृत निर्दोष नागरिकों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए गुरुवार को जीडी ग्लोबल स्कूल, करतालपुर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनकी शांति के लिए प्रार्थना की।
विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल और प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह अमानवीय कृत्य पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके साथ इस दुखद घड़ी में खड़े हैं।" उन्होंने सरकार से इस हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और देशवासियों से आत्मरक्षा व राष्ट्र रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित रहने का आह्वान किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा, "पहलगाम में हुई यह बर्बर घटना अत्यंत दुखद है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों, जिसमें पर्यटक भी शामिल थे, ने अपनी जान गंवाई। हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे पीड़ित परिवारों को धैर्य और शक्ति प्रदान करें।"
विद्यालय परिवार ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और देश के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस संकट के समय में साहस और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।








