आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के वागेश्वर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता कुशुमलता, पुत्री फूलधारी, ग्राम दिलौरी, थाना रानी की सराय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसे कार्यालय में बुलाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कुशुमलता के अनुसार, दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय में हुई मीटिंग के दौरान ऋषिकांत राय (निवासी लालगंज, आजमगढ़), रिया पाण्डेय (निवासी ग्राम भरौली, थाना कप्तानगंज) और चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ बदसलूकी की। शिकायत में कहा गया है कि ऋषिकांत राय ने धक्का देकर जातिसूचक गालियां दीं और कहा, "तुम जैसे लोग मेरे जूते के नीचे रहते हैं।" इसके बाद रिया पाण्डेय ने चप्पल से मारने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने लात, जूता और चप्पल से पीड़िता की पिटाई की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। जाते समय आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।







