TCS मैनेजर सुसाइड : पत्नी का वीडियो हुआ वायरल

Youth India Times
By -
0






कई आरोपों से उठाया पर्दा, कही यह बात
आगरा। यूपी के आगरा में टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया जिसमें बताया कि अपनी पत्नी के कारण वो आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पत्नी के अफेयर हैं। इसी के बाद अब मानव की पत्नी निकिता का बयान सामने आया है। निकिता का कहना है कि जो मानव ने कहा वो उनके पास्ट में रहा था लेकिन शादी के बाद से कुछ नहीं है। साथ ही निकिता ने कहा कि मानव ने शराब के नशे में उनके साथ भी मारपीट की थी जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ससुर और ननद को दी थी।
निकिता ने अपने बयान में कहा कि मेरे पति ने सुसाइड किया है। जिस दिन उन्होंने सुसाइड किया उसी दिन मानव मुझे मेरे घर छोड़कर गए थे। मैंने वीडियो देखा है उनका। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे कारण सुसाइड कर रहे हैं। लेकिन वो सभी चीजें मेरा पास्ट था और शादी से पहले थीं शादी के बाद नहीं। ये सुनकर उन्होंने पीना शुरू किया, हल्ला मचाया और खुद को नुकसान पहुंचाया। दो-तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की। मैंने उन्हें तीन बार बचाया, फांसी का फंदा काटा। बचाकर उन्हें आगरा लेकर आई। मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और उसी रात सुसाइड कर ली।
निकिता ने कहा कि मानव मुझे भी मारते थे। मुझे भी गुस्से में पीकर धक्का-मुक्की, हाथ काटना सारी हरकतें करते थे। मेरे साथ उन्होंने मारपीट करना शुरू किया।
निकिता का कहना है कि उन्होंने मानव के बारे में मानव के माता-पिता को जानकारी दी थी। निकिता ने कहा कि मानव के मम्मी-पापा को बताया था कि वो पीकर ये सब हरकत करता है और आपमें से किसी एक को यहां होना चाहिए। इस पर माता-पिता ने जवाब दिया कि ये तुम्हारे पति-पत्नी के बीच का मामला है इसमें तीसरा कुछ नहीं कर सकता। वो आए और दो दिन रुककर चले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)